Deepesh Bhaan Death: 3 साल पहले हुई थी शादी, एक है बेटा, महीने की कमाई 7 लाख, भाबीजी... से मिला 'मलखान' को फेम

By: Pinki Sat, 23 July 2022 3:20:46

Deepesh Bhaan Death: 3 साल पहले हुई थी शादी, एक है बेटा, महीने की कमाई 7 लाख, भाबीजी... से मिला 'मलखान' को फेम

'भाबी जी घर पर हैं' फेम दीपेश भान का महज 41 साल की उम्र में निधन हो गया। 'भाबी जी घर पर हैं' में उन्होंने मलखान का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी खास पहचान बना ली थी। दीपेश भान ने अपनी एक्टिंग से मलखान के रोल को इतना पॉपुलर बना दिया कि आज उनके जाने पर कई आंखें नम हैं।

दीपेश शनिवार सुबह क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, उनकी नाक से खून बह रहा था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार देर रात उन्होंने अपने शो की शूटिंग भी की थी। दीपेश फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव थे और शनिवार सुबह वो जिम से आने के बाद क्रिकेट खेलने गए थे। एक्टर के निधन की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। साथ ही शो में टीका सिंह का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, 'हां, अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है।'

deepesh bhan age,malkhan in bhabhi ji ghar,deepesh bhan wife,deepesh bhan net worth,deepesh bhan wife name,deepesh bhan news

अफसोस की बात ये है कि तीन साल पहले ही एक्टर ने शादी करके अपनी नई लाइफ की शुरुआत की थी। उन्हें करीब डेढ़ साल का एक बेटा भी है। दीपेश अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अकसर ही अपनी वाइफ के साथ फोटो शेयर किया करते थे।

दिल्ली के रहने वाले दीपेश भान एक थिएटर आर्टिस्ट थे, जो मुंबई, एक्टर बनने का सपना लेकर आये थे और उसे पूरा भी किया पर थिएटर से लेकर टीवी तक दीपेश का ये सफर बिल्कुल आसान नहीं था।

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल डेज पर बात करते हुए कहा था, ऐसा लगता है कि आप मुंबई जाकर फौरन एक्टर बन जायेंगे। आपको फिल्म मिलेगी, घर के बाहर पोस्टर लगे होंगे। पर सच इससे काफी उलट है, क्योंकि मुंबई में 6 महीने बीतने के बाद ही आपके तोते उड़ने लगते हैं।

दीपेश भान ये सोच चुके थे कि कुछ भी हो जाये उन्हें एक्टर बनना है। इसलिये तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने अपने सपने को जिया।

deepesh bhan age,malkhan in bhabhi ji ghar,deepesh bhan wife,deepesh bhan net worth,deepesh bhan wife name,deepesh bhan news

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपेश एक दिन के लगभग 25 हजार रुपये चार्ज करते थे। यानी इस तरह से उनकी महीने की कमाई लगभग 7 लाख रुपये हो जाती थी। हैरान करने वाली बात ये है कि उन्हें 10वीं में 50% मार्क्स आये थे। किसी तरह ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एडमिशन लिया और 2005 में एक्टर बनने मुंबई आ गए।

दीपेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। इंस्टाग्राम पर उनके तमाम फनी और एक्टिविटी करते हुए वीडियोज मिल जायेंगे। एक्टर के निधन की खबर ने हर किसी को तोड़ कर रख दिया है। को-स्टार्स हों या फैंस हर कोई उनकी मौत से शॉक है। दुआ है कि दीपेश के परिवार को ये गम सहने की हिम्मत मिले।

आपको बता दे, दीपेश भान को मलखान के अपने मजेदार किरदार के लिए जाना जाता था। उन्होंने 'भाबीजी घर पर हैं' के अलावा 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', 'भूतवाला,' 'एफआईआर' समेत 'सुन यार चिल मार' जैसे शो में काम किया था।

ये भी पढ़े :

# 'भाबीजी घर पर हैं' के 'मलखान' का 41 साल की उम्र में निधन, क्रिकेट खेलने के दौरान तोड़ा दम!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com